धारा-370 पर जेडीयू के यूटर्न वाले सवाल पर भड़क गये आरसीपी सिंह, पत्रकार को दी पढ़ने-लिखने की नसीहत

City Post Live - Desk

धारा-370 पर जेडीयू के यूटर्न वाले सवाल पर भड़क गये आरसीपी सिंह, पत्रकार को दी पढ़ने-लिखने की नसीहत

सिटी पोस्ट लाइवः तीन तलाक, धारा 370 जैसे मुद्दों पर कभी आक्रामक विरोध करने वाली जेडीयू का 370 हटने के बाद वाला विरोध महज दिखावा हीं साबित हो रहा है। पहले सदन में वोटिंग का बहिष्कार करना फिर यह बयान देना कि चूंकी अब 370 हटाना संसद का फैसला इसलिए मानना पड़ेगा इस बात को पुख्ता करता है कि जेडीयू के तेवर नरम पड़े हैं। इस नरमी को लेकर जब सवाल पूछा जाता है तो जेडीयू के नेता भड़क जाते हैं और अपना गुस्सा मीडिया पर हीं निकालते हैं।

आज जेडीयू के महासचिव आरसीपी सिंह ऐसे हीं एक सवाल से भड़क गये और सवाल पूछने वाले पत्रकार को हीं पढ़ने लिखने की नसीहत दे दी। सवाल पूछा गया था कि धारा-370 पर आपका स्टैंड क्या है? आरसीपी सिंह ने जवाब दिया कि तुम आंख-कान सब बंद किये रहते हो। समस्या क्या है आपकी। इस देश में जब कोई कानून बन जाता है तो सबको पालन करना पड़ेगा, कुछ पढ़ा लिखा करो।

Share This Article