सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी के साथ सीटों के बटवारे को लेकर बातचीत करनेवाले केंद्रीय मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह को उनकी पार्टी ने पार्टी के चुनाव प्रचार से अलग कर दिया है. शुक्रवार को जारी स्टार प्रचारकों की सूची आरसीपी का नाम नहीं है. गौरतलब है कि एक समय उप्र विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को जदयू ने भाजपा के साथ तालमेल के लिए अधिकृत किया था. सीट बंटवारे पर भी वह भाजपा से बात कर रहे थे. बात नहीं बनी तो आरसीपी ने यूपी चुनाव के बारे में बोलना बंद कर दिया. इस बीच शुक्रवार को जदयू ने यूपी चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी है जिसमे आरसीपी का नाम नहीं है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनाव प्रचार के लिए यूपी नहीं जाएंगे. वह वर्चुअल मोड के माध्यम से रैली करेंगे. इस वजह से स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम नहीं दिया गया.जदयू ने चुनाव आयोग को स्टार प्रचारकों को जो सूची सौंपी है उनमें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जदयू के महासचिव और यूपी प्रभारी केसी त्यागी, जदयू संसदीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता रामनाथ ठाकुर, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी, राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन सिंह व राष्ट्रीय सचिव रवींद्र सिंह हैं.
जदयू की यूपी इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल, आरपी चौधरी, सुरेंद्र त्यागी, युवा जदयू के अध्यक्ष संजय कुमार, डा. भरत पटेल, संजय धांगर व डा. के के त्रिपाठी के नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में है.बिहार में जदयू के कुछ मंत्री भी चुनाव प्रचार में जा सकते हैं. स्टार प्रचारकों की सूची में उन्हें इस वजह से शामिल नहीं किया गया कि वे नियमित रूप से वहां नहीं जा सकेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली के संबंध में पूछे जाने पर यूपी के जदयू प्रभारी केसी त्यागी ने कहा इस बारे में बात हो रही है.