रवीश कुमार ने फिर साध दिया है पीएम मोदी पर निशाना, लगा दिए हैं गंभीर आरोप
सिटी पोस्ट लाइव : देश के जानेमाने पत्रकार रवीश कुमार ने एकबार अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है.रवीश कुमार ने बैंकों के सैकड़ों करोड़ लेकर पचा जानेवाले धन पशुओं पर मोदी सरकार की विशेष कृपा होने का आरोप लगाते हुए रुपये में डालर के मुकाबले आई कमजोरी को लेकर भी तंज कसा है.
रवीश कुमार का फेसबुक पोस्ट
‘आज 12 बज कर 03 मिनट पर डॉलर ने भारतीय रुपये को फिर धक्का दिया है . इस समय पर रुपये का भाव ऐतिहासिक रूप से नीचे चला गया . एक डॉलर 72 रुपये 55 पैसे का हो गया . वाकई अब श्री श्री रविशंकर से कहना होगा कि वे आएं और कुछ भभूत-वभूत छिड़कें ताकि डॉलर का नशा उतर जाएं . ध्यान रहे कि यहां एक डॉलर अमरीकी मुद्रा है और एक डॉलर गंजी अंडरवियर का भारतीय ब्रांड . इस डॉलर को कुछ नहीं होना चाहिए .
रामदेव के अनुसार मोदी जी के आने पर पेट्रोल 35 रुपया लीटर होने वाला था . महाराष्ट्र के एक शहर में पेट्रोल 89.97 रुपया लीटर हो गया है . डीज़ल 77.92 रुपया लीटर हो गया है . जनवरी से लेकर अब तक पेट्रोल 10 रुपया महंगा हो चुका है . बढ़ती कीमतों के बीच अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी 50 साल तक सत्ता में रहेगी . यह बात कहते हुए स्पष्ट किया है कि अहंकार में नहीं कह रहे बल्कि काम के दम पर 50 साल सत्ता में रहेंगे .
कमबख़्त अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों ने किस जन्म का बदला निकाला है, पता नहीं . प्रधानमंत्री ने ठीक कहा है कि विपक्ष फेल हो गया है . इसका मतलब तो यही हुआ कि सरकार पास ही पास है .
इस बीच ख़बर आई है कि नीरव मोदी ने जालिया फर्म बना कर बैंकों का 576 करोड़ रुपया अमरीका टपा दिया है . आप जानते हैं कि नीरव और ‘हमारे मेहुल भाई’ ने पंजाब नेशनक बैंक को 13,500 करोड़ का चूना लगाया है . नीरव मोदी पर आरोप है कि उसने 6519 करोड़ का लोन लिया . उसमें से 4000 करोड़ बाहर के देशों में टपा दिया . इतना पैसा कैसे टप गया, कोई पूछता भी है तो कोई बताता नहीं है . इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार नीरव मोदी टपाने का यह खेल 2009-10 से कर रहा था जो 2015-16 तक जारी रहा .
प्रत्यर्पण निदेशालय का आरोप है कि इंटरपोल ही मेहुल चौकसी को सारी सूचनाएं दे रहा है . ‘हमारे मेहुल भाई’ ने भारत की नागरिकता छोड़ एंटिगुआ की नागरिकता ले ली है . केतन देसाई, नीरव मोदी, मेहुल भाई . आप तीनों चिन्ता न करें . आप लोगों का टाइम अच्छा चल रहा है और अभी पचास साल और चलेगा .’