नहीं रहीं रविशंकर प्रसाद की मां, कल किया जायेगा अंतिम संस्कार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां (विमला प्रसाद) का देर रात कल पटना के अस्पताल में निधन हो गया. जानकारी के के मुताबिक, विमला प्रसाद करीब दो महीने से बीमार चल रहीं थीं. दरअसल, उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. कुछ दिन पहले तक उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था. लेकिन उसके बाद उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां कल देर रात उनकी मृत्यु हो गयी.

वहीं रविशंकर प्रसाद की मां का पार्थिव शरीर आज सुबह 10 बजे नागेश्वर कॉलोनी बोरिंग रोड स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लाया जाएगा. इसके बाद 26 दिसंबर यानी कल दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वह अपने पीछे तीन पुत्र और तीन पुत्रियों समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं. यह भी मन जाता है कि, भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से काफी लगाव था.

Share This Article