बीआईए के वार्षिक समारोह में रविशंकर प्रसाद का एलान-‘पांच नये प्लेटफार्म का होगा निर्माण
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का वार्षिक समारोह का आयोजन बेहद भव्य तरीके से किया गया। समारोह का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री सह पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था काफी सुदृढ़ है। देश में बाहरी पूंजी निवेश हुआ है। मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित करने की दिशा में कदम उठाते हुए सरकार ने 34 प्रतिशत कर दर को घटा कर 17 प्रतिशत कर दिया है। पिछले 5 वर्षों में देश ने मोबाइल निमार्ण के क्षेत्र में काफी प्रगति की है जिसका प्रतिफल यह है कि आज देश दुनिया का दूसरा बड़ा मोबाइल निर्माता देश बन गया है। अभी देश में मोबाइल तथा उससे जुड़े पार्ट-पुर्जा निर्माण करने वाली औद्यौगिकी इकाईयों की संख्या 260 हो गयी है।
मेडिकल इलेक्ट्रानिक मशीन निर्माण को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी सरकार प्रयत्नशील है। साथ हीं कार्यक्रम में श्री प्रसाद ने घोषणा किया कि हार्डिंग पार्क के सामने की जमीन को रेलवे को उपलब्ध कराया जाएगा जहां पर रेलवे द्वारा 5 नये प्लेटफार्म का निर्माण होगा। इसके लिए पोस्टल विभाग भी अपनी जमीन रेल मंत्रालय को हस्तांतरित करने जा रही है। कार्यक्रम में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक, मेयर सीता साहू, बीआईए अध्यक्ष केपीएस केसरी, मनीष तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे।