सिटी पोस्ट लाइव : ज़िला मुख्यालय बिहारशरीफ में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया. बता दें कि कल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी शिक्षा स्वास्थ्य एवं भ्रष्ट मंत्रियों की बर्खास्तगी को लेकर विधानसभा मार्च कर रहे थे, इसी दौरान सरकार के इशारे पर बिहार पुलिस ने उनके साथ बर्बरता की. साथ ही लाठियां भी बरसाई महिलाओं के बाल घसीट कर एवं विधायक को बुरी तरह से पीटा गया. लोहिया जी के जयंती पर जिस तरह से पटना में सरकार के इशारे तांडव मचाया गया. इससे लोकतंत्र पूरी तरह से शर्मसार हुआ है.
घेराव के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं पर जो लाठी चलाई गई एवं विधानसभा में घुसकर विधायकों के साथ बूरा बर्ताव किया गया आज उसी के खिलाफ में अस्पताल चौराहा पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. जब तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माफी नहीं मांगेंगे दोषी पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्रवाई नहीं करेंगे, तब तक राष्ट्रीय जनता दल का कोई भी जनप्रतिनिधि विधानसभा में नहीं जाएगा. बावजूद अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है आने वाले समय में चक्का जाम भी किया जाएगा.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट