25 को गांधी मैदान में राष्ट्रीय समान अधिकार महारैली, जोरशोर से जारी है तैयारी

City Post Live

25 को गांधी मैदान में राष्ट्रीय समान अधिकार महारैली, जोरशोर से जारी है तैयारी

सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय समान अधिकार यात्रा समिति के संयोजक ई. रविन्द्र कुमार सिंह 25 फ़रवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित “ राष्‍ट्रीय समान अधिकार महारैली” को सफल बनाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. संयोजक ई. रविन्द्र कुमार सिंह ने रैली के प्रचार के लिए आज पटना स्थित अपने प्रदेश कार्यालय से प्रचार गाडी रवाना किया. उन्होंने राष्‍ट्रीय समान अधिकार महारैली को सफल बनाने के लिए प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी क्योंकि यह सबके सम्मान से जुडी है. इस मौके पर समिति के रोहित सिंह रैकवार, विशाल सिंह, राजवीर सिंह, शैलेश सिंह, शिफाली भारद्वाज, विशाल प्रताप आदि लोग मौजूद रहे. इस दौरान ई. रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रचार गाड़ी पटना जिले के हर गांव – कस्‍बों और गली – मुहल्‍लों में जाकर लोगों को आगामी 25 फरवरी को गांधी मैदान, पटना में होने वाली महारैली को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक और आमंत्रित करेगी.

संयोजक ई. रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि देश में समान शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, नागरिकता, कानून और किसानों के सवाल पर लोगों में जनजागृति पैदा करने को लेकर बिहार के सभी जिलों में राष्ट्रीय समान अधिकार यात्रा निकाली गई, जो गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्‍टूबर 2018 को चंपारण से शुरू हुई थी. इस यात्रा को राज्‍य भर में अपार जन समर्थन मिला. अब 25 फरवरी को राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विशाल राष्‍ट्रीय समान अधिकार महारैली का आयोजन किया जा रहा है.

उन्‍होंने कहा कि आजादी के बाद 70 – 72 सालों में सर्वण समाज के साथ धोखा हुआ है. आज सवर्ण जाति के लोगों को मनुवादी, दलित विरोधी और सामंतवादी कहा जाता है, जो सरासर गलत है. सवर्णों ने हमेशा समाज को साथ लेकर चलना स्‍वीकार किया है. उन्होंने कहा कि यह सबको पता है  कि संविधान सभा के अध्‍यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद एक सवर्ण थे. डॉ भीमराव अंबेदकर ड्राफटिंग कमेटी के चेयरमैन थे. राजेंद्र बाबू के हस्‍ताक्षर से ही एससी – एसटी आरक्षण बिल पास हुआ था. यह दर्शाता है कि सवर्णों ने ही सामाजिक बराबरी के लिए पिछड़े वर्ग को आरक्षण दिया.लेकिन आज वहीँ वर्ग सबके निशाने पर है.

Share This Article