राफेल दस्तावेज चोरी मामले पर तेजप्रताप का हमला-‘पूरे देश में शोर है, चौकीदार हीं चोर है’

City Post Live - Desk

राफेल दस्तावेज चोरी मामले पर तेजप्रताप का हमला-‘पूरे देश में शोर है, चौकीदार हीं चोर है’

सिटी पोस्ट लाइवः राफेल दस्तावेज चोरी मामले बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में तेजप्रताप यादव ने लिखा कि-‘वाह मोदी जी वाह! जब चोरी पकड़े जाने का डर लगे तो पूरे दस्तावेज हीं चोरी करवा दिए। पहले राफेल में चोरी, अब दस्तावेज की चोरी। अब तो पूरे देश में शोर है, चौकीदार हीं चोर है।’ आपको बता दें कि सरकार ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि राफेल विमान सौदे से संबंधित दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी किये गये हैं और याचिकाकर्ता इन दस्तावेज के आधार पर विमानों की खरीद के खिलाफ याचिकायें रद्द करने के फैसले पर पुनर्विचार चाहते हैं.

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की पीठ ने अपने दिसंबर, 2018 के फैसले पर पुनर्विचार के लिए पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा और अरूण शौरी तथा अधिवक्ता प्रशांत भूषण की याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की. पुनर्विचार याचिकाओं में आरोप लगाया गया है कि शीर्ष अदालत में जब राफेल सौदे के खिलाफ जनहित याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाया तो केन्द्र ने महत्वपूर्ण तथ्यों को उससे छुपाया था.

Share This Article