आरा सदर अस्पताल को रणविजय सिंह ने दी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दो एम्बुलेंस की सौगात

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : JDU के  विधान पार्षद रणविजय सिंह भोजपुर के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं. वे लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और जनता को संबोधित भी कर रहे हैं. यही नहीं एमएलसी और जेडीयू प्रत्याशी रणविजय कुमार सिंह घर-घर घूमकर लोगों से जनसंपर्क स्थापित कर समस्याओं से अवगत हो रहे हैं. यही नहीं आज बड़हरा जेडीयू प्रत्याशी रणविजय कुमार सिंह के द्वारा आरा सदर अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दो एम्बुलेंस की सौगात दी है.

आम तौर पर देखा जाता था कि ऐसे कार्य सांसद विधायक बनने के बाद नेता किया करते थे. लेकिन रणविजय सिंह जो वर्तमान में विधान पार्षद हैं और बड़हरा से चुनाव लड़ना चाहते हैं वो अभी से अपने क्षेत्र के लोगों की मुसीबतों को देखकर मदद कर रहे हैं. रणविजय सिंह का कहना है कि मदद करने का मतलब लालच नहीं होना चाहिए. मैं चाहता हूं कि जिस मिट्टी से मेरा जुडाव है, वहां के लोग मुझे समझे मेरी नियत पर शक न करें.

बता दें इस दौरान रणविजय सिंह ने कहा कि आरा सदर अस्पताल को दिए ये दोनों एम्बुलेंस पूरे जिले के लिए है. इसलिए इसे सिर्फ  बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से जोड़कर न देखें. जाहिर है विधायक प्रत्याशी रणविजय कुमार सिंह लम्बे समय से समाजसेवा करते चले आ रहे हैं. णविजय सिंह राज्य के जानेमाने शिक्षाविद हैं. देश भर में दर्जनों इनके शैक्षणिक संस्थान हैं. अब ये अपने विधान सभा क्षेत्र और जिले में शिक्षा को मुकाम तक पहुंचाना चाहते हैं.

अपने ईलाके में अपने क्षेत्र की जनता के लिए केजी कक्षा से लेकर पीजी तक की पढ़ाई के लिए विश्विद्यालय की स्थापना की तैयारी में जुटे हैं.  इसे लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां विकाश का कोई काम नहीं हुआ है. लोगों में मौजूदा विधायक के प्रति काफी नाराजगी है और बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों का साफ कहना है कि इस बार यहां के लोग परिवर्तन के लिए वोट करेंगे.

Share This Article