पप्पू यादव के हाउस अरेस्ट पर रंजीत रंजन ने कहा-कितनों को करेंगे नजरबंद, गलती सुधारिए
सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. सरकार ने एनआरसी को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है इसी के तहत यह कार्रवाई की गयी है. वहीं अब इस मामले में सुपौल से पूर्व सांसद और पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. रंजीत रंजन ने पूछा कि सरकार कितनों को नजरबंद करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक गलती नहीं सुधारती तब तक हिंदुस्तान का गुस्सा सड़कों पर रहेगा. साथ ही रंजीता रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो गलती की है उसे जल्द से जल्द सुधार लें. वर्ना आम लोगों का आक्रोश ऐसे ही देखने को मिलेगा.
रंजीत ने अलग-अलग दिन बिहार में बंद होने के मसले पर कहा कि ऐसी बात है कि तीन दिन तक लोग सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे और मेरा मानना है कि यह विरोध-प्रदर्शन लगातार चलना चाहिए. साथ ही मुजफ्फरपुर की युवती की मौत के मामले में रंजीत रंजन ने सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि मुजफ्फरपुर की लड़की का देहांत हो जाना दुखद है. बिहार में ऐसे कानून की जरूरत है जिससे 1 महीने में बलात्कारियों को फांसी हो सके. बता दें सीएबी को लेकर बिहार में सभी विपक्षी दल अलग अलग दिन बंद बुलाया है. मुजफ्फरपुर की पीडिता जिसे अपराधियों ने जिन्दा जलाया था, उसकी मौत हो गई. जिसके बाद आज पटना में लोगों ने जमकर राज्य सरकार का विरोध किया है.
जबकि पप्पू यादव को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. पप्पू यादव के पेज पर लिखा गया कि ‘पूर्व सांसद सह जाप लो अध्यक्ष पप्पू यादव जी को उनके पटना आवास पर नजरबंद कर दिया गया है. सरकार ने एनआरसी मामले में जारी एडवायजरी के तहत नोटिस भेज कर कहा है कि वे आज दिन भर घर से बाहर नहीं निकल सकते. उनके आवास के बाहर सिटी मजिस्ट्रेट के साथ तीन थाना के थाना प्रभारी समेत घर फोर्स तैनात कर दिया गया। इस वजह से आज उनका कार्यक्रम रद्द हो गया है.