रांची: मोटरसाईकिल और स्कूटी पर फिलहाल दो लोगों के बैठने पर रोक

City Post Live

रांची: मोटरसाईकिल और स्कूटी पर फिलहाल दो लोगों के बैठने पर रोक

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोविड-19 को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से मोटरसाईकिल और स्कूटी पर फिलहाल दो लोगों के बैठने पर रोक लगा दी गयी है। रांची पुलिस द्वारा इस आदेश का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। राजधानी रांची के विभिन्न चौक-चौराहों और प्रमुख स्थानों पर बनाये गये बैरिकेडिंग पर सख्ती से जांच कर इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। पुलिस की ओर से यातायात नियमों का पालन के साथ ही मोटरसाईकि पर बैठे दो लोगों को रोककर हिदायत दी गयी कि केवल एक ही व्यक्ति मोटरसाईकिल पर बैठ सकता है। यदि इससे बाज नहीं आएं, तो अगली बार से  जुर्माना भरना पड़ेगा।   इसी कड़ी में बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कई का चालान भी काटा गया। लॉकडाउन के बीच  बेवजह सड़क पर घूमने वाले 34 बाइक सवारों पर केस दर्ज किया गया है। लॉकडाउन के बावजूद कई लोग अनावश्यक रूप से भी सड़क पर निकल जा रहे हैं। इस वजह से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आने लगी है। चौक-चौराहों पर लगातार पुलिस प्रशासन हर आने-जाने वालों की चेकिंग कर रही है। चुटिया मेन रोड व क़ष्णापुरी इलाके में पुलिस कार्रवाई की है। चुटिया थाना क्षेत्र में रविवार को लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेवजह घूम रहे 34  बाईक चालको पर मुकदमा दर्ज किया।

Share This Article