सीएम नीतीश कुमार से मिले संघ के सह संपर्क प्रमुख रामलाल, कयास तेज
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच लगातार बढ़ रही तल्खी और दोस्ती में टूट की खबरों के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आरएसएस के सह सम्पर्क प्रमुख रामलाल और संघ के एक और बड़े नेता ने सीएम नीतीश कुमार से एक अणे मार्ग जाकर मुलाकात की है। मुलाकात में बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा हुई है ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात से पहले आरएसएस सह संपर्क प्रमुख राम लाल ने रविवार को बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के सरकारी आवास पर आरएसएस और बीजेपी के नेताओं की बड़ी बैठक ली थी।.
बैठक की अध्यक्षता आर एस एस के सह संपर्क प्रमुख रामलाल ने की थी ।मीटिंग में कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावे आर एस एस और बी जे पी से जुड़े कई बड़े नेता शामिल हुए थे. बैठक में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, अश्विनी चैबे, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, समेत कई बड़े नेता शामिल हुए .आरएसएस के सह संपर्क प्रमुख रामलाल ने बीजेपी नेताओं और आर एस एस के बिहार से जुड़े कार्यकर्ताओं को आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कई टिप्स दिए .