जीत के बाद दिल्ली पहुंचे रामकृपाल यादव ने कहा-‘अब राजद में कोई नेता बचा नहीं, सबको निकाल दिया’

City Post Live - Desk

जीत के बाद दिल्ली पहुंचे रामकृपाल यादव ने कहा-‘अब राजद में कोई नेता बचा नहीं, सबको निकाल दिया’

सिटी पोस्ट लाइव : पाटलीपुत्रा लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को कांटे की लड़ाई में हराने वाले बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने राजद पर बड़ा हमला बोला है। चुनाव जीतने के बाद दिल्ली पहुंचे रामकृपाल यादव ने कहा कि अब राजद में कोई नेता बचा हीं नहीं। माता जी, पिता जी, बहन जी, जीजा जी और न जाने कौन-कौन लोग आ गये हैं। सारे नेता बाहर कर दिये गये हैं। सामाजिक न्याय करने वाली पार्टी अब पारिवारिक न्याय के रास्ते पर बढ़ रही है। राजद ने समर्पित नेताओं और कार्यकर्ताओं को माल और मेवा के लिए बाहर कर दिया।

कोई मॉल बना रहा है, कोई बिल्डिंग बना रहा है। सेवा के लिए अब राजद नहीं बल्कि मेवा खाने के लिए पार्टी चल रही है। लोगों ने अब मेवा खाने वालों को हरा दिया सेवा वालों को जीता दिया। आपको बता दें कि रामकृपाल यादव ने लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को 2014 के लोकसभा चुनाव में भी पाटलीपुत्रा सीट से हराया था।

2019 के लोकसभा चुनाव में भी मीसा भारती को रामकृपाल यादव ने हरा दिया। हांलाकि इस सीट पर मुकाबला बेहद कांटे का रहा। 23 मई को जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो रूझानां में मीसा भारती आगे होती तो कई बार रामकृपाल यादव आगे होते। कई बार मीसा भारती हजारों मतो से रामकृपाल यादव आगे हो जाती और यह लगने लगता कि अब रामकृपाल यादव की हार तय है लेकिन शाम में जब नतीजे आए तो रामकृपाल यादव ने तकरीबन 50 हजार मतों से मीसा भारती को हराया।

Share This Article