जीत के प्रति आश्वस्त हैं रामकृपाल यादव, कहा-‘काम करने वाले को चुनती है जनता, जीत तय है’
सिटी पोस्ट लाइवः वोटों की गिनती शुरू हो गयी है और मतगणना के शुरूआती कुछ घंटो में जो रूझान सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक पाटलीपुत्रा लोकसभा सीट से राजद की उम्मीदवार मीसा भारती आगे चल रही हैं। हांलाकि बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव अब भी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। उन्होंने एक निजी टेलीविजन चैनल से रूझानों पर बातचीत करते हुए कहा कि मैं जीत के प्रति आश्वस्त हूं। मुझे जनता ने अपना आर्शिवाद दे दिया है। मेरी जीत सुनिश्चित है। रामकृपाल यादव ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम और क्षेत्र में मेरी उपस्थिति को लोगों ने पसंद किया है। जनता काम करने वालों को पसंद करती है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी यहां से चुनाव हार चुके हैं। मेरी जीत पाटलीपुत्रा से तय है।
पाटलीपुत्रा सीट से मीसा भारती आगे
वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। नतीजे पूरी तरह साफ नहीं है लेकिन शुरूआती रूझानों में पाटलीपुत्रा लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार मीसा भारती बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव से आगे चल रही हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को हराया था इसलिए इस सीट पर इस बार क्या होगा सबकी निगाहें टिकी हुई है। हांलाकि शुरूआती रूझान जरूर सामने आ रहे हैं लेकिन तस्वीर पूरी तरह साफ होने में कुछ घंटे का वक्त लग सकता है। फिलहाल मीसा भारती बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर बढ़त बनाए हुए हैं।
Comments are closed.