पुलवामा पर रामगोपाल के बयान पर बोले मुलायम-‘खानदान के कंलक हैं रामू, अखिलेश से कराया झगड़ा’

City Post Live - Desk

पुलवामा पर रामगोपाल के बयान पर बोले मुलायम-‘खानदान के कंलक हैं रामू, अखिलेश से कराया झगड़ा’

सिटी पोस्ट लाइवः पुलवामा पर दिया गया बयान सपा के नेता और अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव को भारी पड़ गया हैं। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और अपने बड़े भईया मुलायम सिंह यादव के निशाने पर आ गये हैं रामगोपाल यादव। मुलायम सिंह यादव ने रामगोपाल यादव के बयान पर आपत्ति जतायी है। उन्होंने ट्वीट किया और रामगोपाल यादव को अपने खानदान का कलंक बता दिया है।

मुलायम ंिसह यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ कल हमारे खानदान के कलंक रामगोपाल यादव ने जिस प्रकार से नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि पुलवामा हमला नरेन्द्र मोदी ने कराया, इसका मैं विरोध करता हूं, रामगोपाल के कारण हीं हमारे और अखिलेश में झगड़ा हुआ, रामगोपाल यादव को ये देश कभी माफ नहीं करेगा।’

आपको बता दें कि रामगोपाल ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले को साजिश करार देते हुए कहा, वोट के लिए जवानों की हत्या की गयी है. अगर इस मामले की ठीक से जांच करायी गयी, तो बड़े- बड़े लोग फसेंगे. रामगोपाल के इस बयान पर बवाल मच गया है. रामगोपाल सिर्फ इस बयान तक सीमित नहीं रहे उन्होंने यह भी कहा, पैरा मिलिट्री फोर्सेस सरकार में दुखी हैं. जम्मू कश्मीर के बीच चेकिंग नहीं थी. वानों को साधारण बस में भेज दिया गया. क्या है साजिश नहीं है? अखिलेश यादव ने भी कहा, यदि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के द्वारा लाए गए हवाई जहाजों का इस्तेमाल सेना में सीमा पर हुआ होता तो आज पाकिस्तान सामना नहीं कर पाता.

Share This Article