कोरोना वायरस के संदेह में रामगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

City Post Live

कोरोना वायरस के संदेह में रामगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: कोरोना वायरस के संदेह में रामगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग को यह संदेह है कि चाइना में फैले कोरोना वायरस से इनफेक्टेड लोग रामगढ़ जिले में भी आए हुए हैं। यहां भी लोगों को यह वायरस अपनी चपेट में न ले पाए, इसके लिए पहले से ही बचाव के सारे उपाय किए जा रहे हैं। इस संबंध में सिविल सर्जन नीलम चौधरी ने बुधवार को बताया कि रामगढ़ जिले के आठ लोग चाइना में पिछले कई वर्षों से रह रहे थे। पिछले दो महीनों के अंदर वे लोग रामगढ़ भी आए हैं। इसकी सूचना भारत सरकार के द्वारा झारखंड सरकार को भेजी गई। झारखंड सरकार ने उन सभी लोगों की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई है। इनमें भुरकुंडा के सौंदा निवासी गखल जतिंदर सिंह(38), रामगढ़ शहर के चट्टी बाजार निवासी चौधरी सौरभ (38), गोला प्रखंड के चांड़ी निवासी कुमार प्रफुल्ल (25), किमी मियांन (41), भुरकुंडा ऑफिसर कॉलोनी सयाल निवासी युवती श्री अक्कू(20), रामगढ़ शहर के जयसवाल कॉलोनी निवासी 5 वर्षीय बालक सिंह वीर, ऑफिसर कॉलोनी गिद्दी निवासी पांडे निशांत कुमार (22) तथा नीरज कुमार शामिल हैं।

सफाई कर रखा जा रहा पूरा ध्यान

सिविल सर्जन नीलम चौधरी ने बताया कि इन सभी लोगों के परिजनों से मुलाकात की गई है। इन सभी के मेडिकल जांच के लिए सैंपल भी लिए गए हैं। उनके ब्लड सैंपल्स को रिम्स भेजा गया है। अभी लोग इससे ना डरें, क्योंकि रामगढ़ जिले में यह वायरस अभी तक किसी के शरीर में नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल सभी लोगों को सफाई पर पूरा ध्यान रखने को कहा गया है। जिन लोगों के परिजन चाइना में रह रहे हैं और वे अभी हाल में अगर उनसे मिलने आए हैं, तो उनके परिजनों को खाने से पहले हाथ धोने, घर के अलावा आस-पड़ोस की सफाई का पूरा ध्यान रखने को कहा गया है।

5 वर्षीय बच्चे के एड्रेस वेरिफिकेशन के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को लिखा गया पत्र

5 वर्षीय बालक सिंह वीर रामगढ़ शहर के जयसवाल कॉलोनी का निवासी है। सिर्फ यही नाम और पता एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से रामगढ़ जिला प्रशासन को भेजा गया है। वह फ्लाइट संख्या सीजेड-3027 से 28 जनवरी 2020 को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा था। लेकिन रामगढ़ शहर में अभी उसके परिजनों का पता विभाग नहीं लगा पाया है। उसके पासपोर्ट और उसके घर के पते के सत्यापन के लिए सिविल सर्जन ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को पत्र लिखा है, लेकिन उसका जवाब अभी तक नहीं आ पाया है।

Share This Article