रांची के लिए रवाना हो गये है रामचंद्र पूर्वे, लालू से मिलकर हारने की वजह बताएंगे

City Post Live - Desk

रांची के लिए रवाना हो गये है रामचंद्र पूर्वे, लालू से मिलकर हारने की वजह बताएंगे

सिटी पोस्ट लाइवः आज शनिवार का दिन है और शनिवार के दिन रांची के रिम्स में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात का दिन है। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद आज राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे लालू यादव से मिलेंगे और उन्हें हार के कारणों से अवगत कराएंगे। पार्टी हार के कारणों को इसलिए भी तलाश रही है, ताकि विधानसभा चुनाव में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा सके. पार्टी ने हार की वजहों की जांच के लिए वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह की अगुआई में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है. कमेटी रिपोर्ट तैयार कर रही है. इस कमेटी में अब्दुल बारी सिद्दीकी और आलोक मेहता को भी रखा गया है.

28 मई को गठित इस तीन सदस्यीय कमेटी ने अब तक जिन कारणों को तलाशा है, उनमें एक बड़ा कारण सवर्ण आरक्षण का विरोध है. कमेटी को यह लगा है कि इसका विरोध पार्टी पर भारी पड़ा. कमेटी की पड़ताल में यह भी सामने आया है कि सवर्ण आरक्षण के विरोध से पार्टी को अभी तो नुकसान हुआ ही है. भविष्य में भी नुकसान हो सकता है. पार्टी का मानना है कि दो बड़े नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और जगदानंद सिंह के चुनाव क्षेत्र में भी इसका असर देखा गया. रघुवंश प्रसाद सिंह यह कह भी चुके हैं कि सवर्ण आरक्षण के विरोध से पार्टी को नुकसान हुआ है.

Share This Article