पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास पासवान, पिता को मुखाग्नि देने वक्त बेहोश हुए चिराग पासवान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : रामविलास पासवान पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। पूरे राजकीय सम्मान के साथ दीघा घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा के दौरान उनके समर्थक भावुक हो गए। नम आंखों से अपने नेता की आखिरी झलक देखने लोगों का हुजूम उमड़ा। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने भी अंतिम श्रद्धांजलि दी।बेटे चिराग ने अपने पिता को कंधा दिया तो लोगों की आंखें भर आईं। मुखाग्नि के दौरान चिराग पासवान बेेहोश हो गये।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान का राजकीय सम्मान के साथ शनिवार की शाम पटना के दीघा स्थित जर्नादन घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले आज सुबह आठ बजे से ही उनके पटना के श्रीकृष्णपुरी स्थित निजी आवास पर अपने लोकप्रिय नेता के अंतिम दर्शन को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां से दोपहर में उनकी अंतिम यात्रा दीघा के जनार्दन घाट के लिए शुरू हुई। दोपहर पार्थिव शरीर जनार्दन घाट लाया गया। शाम करीब 04.45 बजे राम विलास के पुत्र व लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।

राम विलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान गुमसुम हैं। जाहिर है पिता की मौत से वे बेहद दुखी हैं। ऐन विधान सभा चुनाव के पहले पिता की मौत से वे विचलित हैं।इससे पहले केंद्रीय मंत्री की अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम देखकर उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। लोग भावुक दिखे । वे नारे लगाते रहे। अपने प्रिय नेता की एक झलक पाने के लिए लोग सड़कों पर उमड़ पड़ें। वहीं दीघा के जनार्दन घाट पर हर रास्‍ते पर हर ओर लोग अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए इंतजार करते दिखे।

Share This Article