सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के महागठबंधन से हटने के बाद जेडीयू में शामिल होते ही सीएम नीतीश कुमार मेहरबान हैं। उन्होंने मांझी को बड़ा तोहफा देते हुए जेड प्लस सुरक्षा दी है।
बिहार सरकार के गृह विभाग ने नया आदेश निकालते हुए मांझी को ‘Z+’ (जेड प्लस) सुरक्षा श्रेणी बढ़ा दिया है। बता दें कि जेड प्लस सुरक्षा श्रेणी में जीतन राम मांझी के साथ सिर्फ आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ही शामिल हैं।
बता दें कि राज्य सुरक्षा समिति की 21 सितम्बर को हुई बैठक में की गई अनुशंसा के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। नयी सूची के मुताबिक ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा में सुशील मोदी, ललन सिंह, सैयद शाहनवाज हुसैन, रामविलास पासवान, वशिष्ट नारायण सिंह, अशोक चौधरी और शत्रुघ्न सिन्हा शामिल हैं।
वहीं पूर्व लोक सभाध्यक्ष मीरा कुमार और नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव वाई प्लस के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। वाई प्लस का सुरक्षा घेरा इन्हीं दो नेताओं को दिया गया है।
बिहार सरकार ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से ज्यादा तरजीह जीतन राम मांझी को दी है। गृह विभाग की हुई बैठक में बिहार सरकार के गृह विभाग ने निर्देश जारी करते हुए साफ किया है कि रामविलास पासवान को सिर्फ जेड श्रेणी जबकि जीतन राम मांझी को जेड प्लस सुरक्षा दिया जाएगा।