राम मंदिर निर्माण पर अमित शाह ने क्या दे दिया बयान कि मच गया बवाल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी अगला चुनाव हिंदुत्व के मुद्दे पर लडेगी. बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह के इस दावे के बाद कि  लोकसभा चुनाव 2019 के पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा, तस्वीर साफ़ हो गई है. हैदराबाद में  पार्टी के नेताओं के साथ एक बैठक में अमित शाह द्वारा दिए गए इस बयान के बाद एकबार फिर से अयोध्या राम मंदिर विवाद के तूल  पकड़ने की संभावना बढ़ गई है. अमित शाह ने शुक्रवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक में  चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये कदम उठाये जाने की बात कही थी.बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पी. शेखरजी के अनुसार  यह मीटिंग बीजेपी के तेलंगाना राज्य के कार्यालय में हुई थी. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बताया है कि घटनाक्रमों को देखते हुये ऐसा विश्वास है कि राम मंदिर का निर्माण आम चुनाव से पहले शुरू हो जाएगा. एक दिन के दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने यह भी कहा कि जल्द चुनाव कराने की कोई संभावना नहीं है.

न्यूज़ एजेंसी रिपोर्ट के अनुसार भी  अमित शाह ने कहा है कि 2019 के चुनाव से पहले राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा. न्यूज़ एजेंसियों  की रिपोर्ट के अनुसार  बीजेपी कार्यकारिणी सदस्य पी शेखरजी ने अमित शाह के हवाले से यही बयान मीडिया को दिया है. लेकिन बीजेपी की तरफ से शाह के इस बयान का खंडन किया गया है.बीजेपी के अंदर भी कई बार नेता राम मंदिर को लेकर बयान देते रहे हैं लेकिन पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर अबतक कुछ भी नहीं कहा गया है. कुछ दिन पहले ही पूर्व सांसद राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ. रामविलास दास वेदांती ने कहा था कि  चुनाव से पहले सीएम योगी ने राम मंदिर के नाम पर घूम-घूमकर वोट मांगा था. यदि बीजेपी राम मंदिर का निर्माण नहीं करती है तो रसातल में चली जाएगी.”

Share This Article