सिटी पोस्ट लाइव : एकबार फिर से आग उगलने का मौका AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को मिल गया है. बीजेपी के नेता के हवाले से 2019 चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने की आई खबर के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी ने भी बीजेपी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा कि क्या अमित शाह खुद राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला लिखने वाले हैं या फिर उन्हें पहले से पता है कि फैसला उनके हक में आएगा?
ओवैसी ने कहा, ”ये बहुत चिंताजनक बात है कि जब एक मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. ऐसे में ये समझ नहीं आ रही है कि संघ परिवार और बीजेपी की ओर से बार बार ये कैसे कहा जा रहा है कि 2019 के चुनाव से पहले राम मंदिर का काम शुरू हो जाएगा. क्या अमित शाह, मोहन भागवत और वीएचपी के उपाध्यक्ष ये जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके हत में आने वाला है. क्या वो खुद फैसला लिखने वाले हैं? इससे देश में बहुत गलत संदेश जा रहा है. सत्ताधारी पार्टी के अध्यक्ष को ऐसा क्या पता जो हमें नहीं पता है.”
गौरतलब है कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने ट्विट कर अमित शाह पर हमला किया था. तेजस्वी ने 12 जुलाई को नीतीश कुमार द्वारा अमित शाह को दिए गए भोज से भी जोड़ दिया. उन्होंने ट्विट किया कि” ऐसा क्या खिला दिया अमित शाह जी को डिनर में नीतीश चाचा ने कि वो माननीय सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से पहले ही अपना फ़ैसला सुना दिए? तेजस्वी के बयान के बाद अब दूसरा बड़ा हमला ओवैसी ने बोला है. गौरतलब है कि ओवैशी अभी हाल ही में बिहार आये थे और बीजेपी के साथ साथ नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला था .