राज्यसभा सांसद ने उठाये बिहार पुलिस पर सवाल, कहा-प्रशासन का दायित्व है अपराध रोकने का

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :  बेगूसराय में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने पटना में इंडिगो मैनेजर की हत्या के सवाल पर बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उस पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। राकेश सिन्हा ने कहा कि नीतीश सरकार कानून व्यवस्था पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है पुलिस प्रशासन और सत्ता का दायित्व है कि इस राज्य को जंगलराज में जाने से रोके, क्योंकि लालू के जंगलराज से मुक्त होकर हम नीतीश राज्य में आए हैं। नीतीश कुमार कुशल मुख्यमंत्री हैं और अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।

 राकेश सिन्हा ने बिहार में 5 साल तक सरकार चलने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा  और जदयू का अटूट गठबंधन है, दोनों पार्टी का नीतीश कुमार पर अटूट विश्वास है। किसान आंदोलन के पीछे ऐसे लोग हैं जो किसानों का हित कम और अहित ज्यादा कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद उसे नहीं मानना लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने किसान आंदोलन को वापस लेने की मांग की है। राकेश सिन्हा बुधवार को अपने दौरे के पहले दिन मंसूरचक के अहियापुर में युवा संदेश यात्रा में हिस्सा लिया इसके साथ ही कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राकेश सिन्हा ने उक्त बातें कही है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article