अब नहीं रहे कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तवा, AIMS में ली अंतिम सांस.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे.पिछले एक महीने से उनकी तबियत ख़राब चल रही थी. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कॉमेडियन को दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. बीच में उनकी सेहत में थोडा सुधार आया था लेकिन फिर अचानक तबियत ख़राब होने लगी.आज वो स्वर्ग सिधार गए.

गौरतलब है कि जिम में वर्कआउट करते वक्त राजू श्रीवास्तव की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. वह बेहोश होकर गिर पड़े थे. जिसके बाद जिम में मौजूद लोग अफरा-तफरी में उन्हें दिल्ली एम्स ले गए. जहां डॉक्टर्स ने हार्ट अटैक की पुष्टि की थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एम्स निदेशक के संपर्क में थे और उन्होंने कॉमेडियन की पत्नी शिखा श्रीवास्तव से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए बात की थी.

राजू श्रीवास्तव के पीआरओ गर्वित नारंग के अनुसार डॉक्टरों ने राजू की मेडिकल हिस्ट्री देखने के बाद एंजियोप्लास्टी करने का निर्णय लिया था. लेकिन उनका ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा तह. उनकी पल्स भी 60-65 के बीच ही था. इतना ही नहीं डॉक्टर्स ने यह तक बताया है कि राजू के दिल के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज था.’

Share This Article