सिटी पोस्ट लाइव: भाजपा MP राजीव प्रताप रूडी के परिसर में पप्पू यादव ने एम्बुलेंस होने का खुलासा किया गया था. जिसके बाद बिहार की सियासत में हलचल मच गयी थी. यह मामला सुर्ख़ियों में था. पप्पू यादव के द्वारा कई आरोप भी लगाए गए थे. वहीं, अब इस मामले में राजीव प्रताप रूडी ने बड़ा खुलासा किया है और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजीव प्रताप रूडी ने आज प्रेस वार्ता की जिसके दौरान उन्होंने एम्बुलेंस प्रकरण का खुलासा किया.
दरअसल, उनका कहना था कि एम्बुलेंस मेरे घर में नहीं बल्कि सामुदायिक केंद्र में था और जिस जमीन का जिक्र पप्पू यादव द्वारा किया गया था वो सरकार के नाम से रजिस्ट्रड है. साथ ही पप्पू यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पप्पू यादव के खिलाफ 32 मामले दर्ज हैं. ऐसे में अपराधी यदि मंदिर में बैठ जाएं तो संत नहीं हो सकता. उन्होंने यह भी कहा कि उनके बारे में बिना तथ्यों के सोशल मीडिया पर बातें रखी जा रही है. राजनीतिक अपराधी से लड़ना बेहद मुश्किल है. बड़े ही दुखी मन के साथ आज प्रेस वार्ता कर रहा हूं.
बता दें कि, फिलहाल पप्पू यादव 32 साल पुराने मामले में जेल में बंद हैं. जिसके बाद उनके समर्थकों और जाप कार्यकर्ताओं का जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला था. इस मामले में राजीव प्रताप रूडी ने यह भी कहा कि, हमने जब कहा था कि ड्राइवर के नहीं रहने के कारण एम्बुलेंस खड़े है. तब पप्पू यादव ने 40 ड्राइवर भेजे जाने की बात कही थी लेकिन असल में हमारे पास कोई आया ही नहीं. पप्पू यादव ने जनप्रतिनिधियों का अपमान किया है. साथ ही कहा कि, भारत में सबसे बड़ा संगठित और व्यवस्थित एम्बुलेंस को उन्होंने संचालित किया है और एम्बुलेंस का काम कई वर्षों से वे कर रहे हैं. इस मामले में भी उन्होंने एम्बुलेंस के ड्राइवर को लेकर डीएम को पत्र लिखा था.