क्या जेडीयू के टिकेट पर चुनाव लड़ेगें राजीव प्रताप रूडी? प्रशांत किशोर से की मुलाकात

City Post Live

क्या जेडीयू के टिकेट पर चुनाव लड़ेगें राजीव प्रताप रूडी? प्रशांत किशोर से की मुलाकात

सिटी पोस्ट लाइव : देश के जानेमाने चुनावी रणनीतिकार ,जेडीयू के राष्ट्रिय महा-सचिव प्रशांत किशोर के बीच हुई मीटिंग को लेकर सियासी गलियारों में अटकलों का बाज़ार गर्म है.राजीव प्रताप रूडी की मुलाक़ात के पीछे बीजेपी की कोई रणनीति  तो होगी नहीं. जाहिर राजीव प्रताप रूडी अगर प्रशांत किशोर से मिले हैं तो इसकी खास वजह होगी. आज प्रशांत किशोर पटना के एक होटल में राजीव प्रताप रूडी से मिलने पहुंचे. जाहिर है ये मामला बीजेपी-जेडीयू के बीच का नहीं बल्कि राजीव प्रताप रूडी और जेडीयू के बीच का है. दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई. करीब एक घंटे तक चली मुलाकात में बिहार के सियासी गलियारों में अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है.

सूत्रों के अनुसार रूडी जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर से मिलना चाहते थे.सूत्रों के अनुसार राजीव प्रताप रूडी अपनी छपरा संसदीय सीट को किसी भी कीमत पर बचाना चाहते हैं. ये सीट जेडीयू के खाते में जा चुकी है. जाहिर है बीजेपी में राजीव प्रताप रूडी को ये सीट इसबार नहीं मिलनी है. ऐसे में उनकी प्रशांत किशोर के साथ हुई बैठक को लेकर उनके जेडीयू के टिकेट पर चुनाव लड़ने की चर्चा जोर पकड़ चुकी है.सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या इसी शर्त पर बीजेपी जेडीयू को बराबर सीट देने पर तैयार हुई है कि उसके कुछ सांसदों को जेडीयू चुनाव लड़ायेगा.

चर्चा यहीं है कि राजीव प्रताप  छपरा लोकसभा सीट को लेकर पीके से मिले हैं.बीजेपी को अगर ये सीट राजीव प्रताप रूडी के लिए चाहिए था तो वह खुद नीतीश कुमार से बातचीत कर सकती थी. फिर राजीव प्रताप रूडी क्यों जेडीयू से मिले. कहीं राजीव प्रताप रूडी भी जेडीयू में शामिल होने की योजना तो नहीं बना रहे. राजीव प्रताप रूडी छपरा से बीजेपी सांसद हैं.वो मंत्री भी थे. लेकिन बीच में ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. चर्चा ये भी पहले से है कि इसबार वो बेटिकट हो सकते हैं. हो सकता है इसी डर से वो जेडीयू से मिलकर इस सीट को अपने खाते में लेने और खुद को उम्मीदवार बनाए जाने की मंशा से वो प्रशांत किशोर से मिले हों. वो टिकेट कट जाने के संभावित खतरे को देखते हुए जेडीयू से संबंध बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

छपरा लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को हराकर राजीव प्रताप रूडी सांसद बने थे. जीतने के बाद वे नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री भी बने थे. लेकिन कुछ ही महीने बाद उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया था. इसके बाद से ही वे पार्टी कार्यक्रमों से थोड़े अलग-अलग रह रहे थे. इसी बीच आज प्रशांत किशोर की मुलाकात से एक नयी सियासी चर्चा स्वाभाविक है .देखिये राजीव प्रताप रूडी नीतीश कुमार को कितना पसंद आते हैं. आ भी सकते हैं क्योंकि वो PM मोदी के गुड बुक में नहीं हैं.

Share This Article