अब आपके पास वाजिब वजह है, मुस्कुराइए क्योंकि आप राजगीर में हैं
राजगीर को एक अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के राजगीर में बहुत जल्द आपको एक अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में नजर आएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अंतराष्ट्रीय पर्यटकों को लुभाने के लिए राजगीर को सुंदर बनाने की मुहीम में जी-जान से जुटे हैं.अगले 6 महीनों में राजगीर की सूरत बदल जायेगी . राजगीर को आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए एकसाथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. आस्ट्रिया का बना रोप वे केबिन और रंग-बिरंगे टमटम यहाँ आनेवाले पर्यटकों को रोमांच का अनुभव करायेगें.
राजगीर को आकर्षक बनाने के लिए एक नया लुक दिया जा रहा है. सबसे ज्यादा आकर्षण का केन्द्र राजगीर का नया रोप-वे होगा.यह सुन्दर तो होगा ही साथ ही बेहद सुरक्षित भी होगा. नये रोप-वे पूरी तरह से फाइबर ग्लास से बना होगा और चारों तरफ से बंद होगा.इसमे एकसाथ चार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. इस रोप-वे में ऐसे 36 केबिन होंगे. ऑस्ट्रिया की बनी केबिन इसे पूरी तरह से इंटरनेशनल लुक देगा. यह नया रोप-वे पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय रूप-रंग में दिखने के कारण पर्यटकों के लिए सबसे प्रमुख आकर्षण केंद्र होगा.
भगवान बुद्ध की 80 फीट की मूर्ति यहां आने वाले पर्यटकों के मन में रोमांच और भक्ति का अनूठा अनुभव करायेगी. झील के बीच में 80 फुट ऊंची भगवान बुद्ध की मूर्ति लगायी गयी है. यहां तक पहुंचने के लिए मार्ग और मूर्ति के आसपास बड़े से चबूतरे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. यहां तक पहुंचने के लिए झील के बीच में एक सड़क बनाई गई है. अगले एक महीने में पूरा होने जाने की उम्मीद है.यहाँ कुछ देर तक लोग ठहर सकें इसके लिए विशेष व्यवस्था कराई जायेगी .घोड़ा कटोरा झील और उसके आसपास के इलाकों को नये रूप से सजाया संवारा जा रहा है .
राजगीर के बेहद ही मनोरम और रमणीय स्थानों में शामिल घोड़ा कटोरा झील है. इस पूरे इलाके की खूबसूरती को में चार चांद लगाने के लिए कई योजनाओं पर काम तेजी से हो रहा है. इसके अलावा तालाब के आसपास के पूरे इलाके का सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. यहां बड़ी संख्या में पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं. कई स्थानों पर लैंड स्केपिंग भी बन रही है. यहां तक आने के लिए सिर्फ टमटम का ही उपयोग किया जा सकता है. सड़कों को भी नया लुक दिया जा रहा है. पूरे इलाके के सौंदर्यीकरण का कार्य एक महीने में पूरा कर लिया जायेगा.
सोमनाथ
Comments are closed.