राजगीर में नीतीश कुमार ने पुलिसवालों को दी सलाह,कहा-“आप पर है सरकार को भरोसा, इसे कायम रखें”
सिटी पोस्ट लाइव : राजगीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पुलिस अकादमी किया. इस दौरान नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस को सख्त लहजे में चेताते हुए काम नहीं करनेवाले लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने की बात कही है. सीएम ने पुलिस अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि -“बड़े मामलों का निबटारा पुलिस समय सीमा के अंदर करें. उन्होंने किसी भी मामले को सीरियसली लेने की बात कहते हुए सबका निबटारा सही समय पर करने को कहा है.”
नीतीश कुमार ने कहा कि -“पुलिस का काम अपराधी को पकड़ना है लेकिन जब पुलिसवाले फेल होते हैं तो बदनाम सरकार होती है.” सीएम ने कहा कि लोगों का भरोसा बनाये रखना आप लोगों की जिम्मेवारी है. इसलिए ऐसा काम कीजिये कि किसी भी अपराधी को ये न लगे कि हम बच जाएंगे.” उन्होंने कहा कि -“काम ऐसा कीजिये कि किसी भी अपराधी को ये न लगे कि हम बच जाएंगे. पुलिस की भूमिका वही होनी चाहिए जो सम्मत हो. न तो किसी को फंसाना चाहिए न बचाना चाहिए.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि -“हम लोगों के जिम्मे जो काम है वो हम लोग कर रहे हैं लेकिन कम से कम आप बिहार के लोगों की चिंता कीजिये. कानून का राज हर हाल में बहाल रहे इसको सदैव फ़ोकस में रखिये. सीएम ने कहा कि जब हम लोगों को जिम्मेवारी मिली थी तब अपराधियों के पास AK-47 हुआ करता था और पुलिस के पास 3.3 का रायफल लेकिन स्थितियां और परिस्थिति दोनों बदल गई हैं”
बता दें राजगीर में बना राज्य का पहला पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी 1सौ 33 एकड़ जमीन पर बना है जिसे बनाने में 2 सौ 75 करोड़ रूपए का खर्च आया है. राज्य के इस पुलिस एकेडमी में महिला और पुरुष सिपाही सहित आईपीएस रैंक तक के अधिकारियों को ट्रेंड किया जायेगा. प्रशिक्षण केन्द्र का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 अगस्त 2010 को किया था.
यह भी पढ़ें – तेज प्रताप को नया घर मिलने में लगेगा वक्त, दोस्तों के साथ ले रहे लिट्टी-चोखे का स्वाद