राजेश मीणा मुंगेर के नये डीएम, योगेन्द्र सिंह को नालंदा की कमान, बिहार के सात जिलों के डीएम बदले
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के सात जिलों के डीएम बदल दिये गये हैं। इन सातों जिलों की कमान अब नये डीएम के हाथो में होगी। राजेश कुमार मीणा को मुंगेर का डीएम बनाया गया है जबकि योगेन्द्र सिंह नालंदा के डीएम होंगे। नालंदा के डीएम त्यागराजन को दरभंगा का डीएम बनाया गया है। आनंद शर्मा को पर्यटन विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है।
बैद्यनाथ यादव को अररिया का नया जिलाधिकारी, इनायत खान शेखपुरा के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। चंद्रशेखर सिंह को सीएम सचिवालय में अपर सचिव के पद पर तैनात किया गया है उन्हें सूचना जनसंपर्क निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वहीं महेंद्र कुमार को सुपौल जिले की कमान सौंपी गई है.