बेटे के बचाव में उतरे दामोदर रावत, कहा- ब्रजेश ठाकुर से राजीव और मेरा कोई सम्बन्ध नहीं
सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह सेक्स कांड में फंसे पूर्व समाज कल्याण मंत्री दामोदर रावत ने सफाई पेश की है. अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर से किसी भी प्रकार के संबंध से पूर्व मंत्री और जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर रावत ने इनकार किया है. पूर्व समाज कल्याण मंत्री दामोदर रावत ने बयान दिया कि न तो उनका न और न ही उनके बेटे राजीव रावत का ही ब्रजेश ठाकुर से किसी प्रकार का संबंध है. जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर रावत ने कहा है कि वो ब्रजेश ठाकुर से कभी नहीं मिले और न ही उनका बेटा राजीव रावत ही कभी ठाकुर से मिला है.
बता दें मुज़फ्फरपुर बालिका गृह सेक्स कांड में पूर्व समाज कल्याण मंत्री दमोदर रावत सीबीआई के रडार में है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दामोदर रावत ने मंत्री रहते हुए ब्रजेश ठाकुर की जमकर मदद की है और अभी भी पूर्व समाज कल्याण मंत्री दामोदर रावत के बेटे राजीव रावत के ब्रजेश ठाकुर से अंतरंग संबंध थे. बता दें इस बात का खुलासा होने के बाद जेडीयू ने तुरंत दमोदर रावत के बेटे राजीव रावत को पार्टी से निकाल दिया.
जिसके बाद रविवार को पूर्व मंत्री ने सफाई पेश करते हुए कहा कि वो समाज कल्याण मंत्री रहते हुए अगर कभी मुजफ्फरपुर गए भी होगें तो वहां के परिसदन मे ही ठहरे होगें. बेटे राजीव रावत को जदयू प्रदेश महासचिव को पद से हटाने के मामले में कहा कि उनके बेटे को जेडीयू के यूथ विंग से निकाला गया जिसकी जांच होनी चाहिए थी लेकिन युवा प्रदेश अध्यक्ष ने यह कार्रवाई की है.रावत ने सीबीआई पर भरोसा जताते हुए कहा कि मामले की जांच में सारी बातें सामने आ जाएंगी. पूर्व मंत्री ने यह बयान जमुई के गिद्धौर स्थित अपने आवास पर दी.
गौरतलब है कि बालिका गृह सेक्स कांड को लेकर बिहार की राजनीति बेहद गर्म है. ऐसे में विपक्ष भी लगातार नीतीश सरकार पर हमला कर रही है. वहीँ जेडीयू पर तेजस्वी ने पलटवार किया था, तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए पूछा कि नीतीश जी आपके साथ 10 साल मंत्री रहे और वर्तमान में आपके प्रदेश उपाध्यक्ष, उनके सुपुत्र आपकी पार्टी के महासचिव व राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य यानि दोनों पिता-पुत्र के आपके उम्मीदवार रह चुके बलात्कार कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से गहरे संबंध हैं उन्हें कब बर्खास्त कर रहे हैं?