तेजप्रताप ने जारी किया पोस्टर, लालू-राबड़ी के आर्शिवाद से करेंगे विरोधियों का सर्वनाश
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जारी की है जिसमें उनके माता-पिता यानि लालू-राबड़ी उन्हें आर्शिवाद देते नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर पर लिखा है-‘ माता-पिता का आर्शिवाद हमारे साथ है, विरोधियों का सर्वनाश होना तय है। ट्वीटर इस पोस्टर को पोस्ट कर तेजप्रताप यादव ने संभवतः एक बार फिर यह कहने की कोशिश की है कि उनकी लड़ाई उनके माता-पिता या परिवार से नहीं है बल्कि वे उनके आर्शिवाद से अपने विरोधियों का सर्वनाश करेंगे। तेजप्रताप यादव के विरोधी कौन हैं यह तेजप्रताप यादव पहले हीं स्पष्ट कर चुके हैं। उन्होंने बजाप्ता पार्टी के कुछ बड़े नेताओं और विधायकों का नाम लेकर कहा है कि ऐसे लोगों की पार्टी में कोई जगह नहीं होनी चाहिए ये लोग भाई-भाई में झगड़ा लगवाते हैं।
खासकर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और विधायक सह प्रवक्ता भाई विरेन्द्र से तेजप्रताप खासे नाराज हैं। वे इन तीनों नेताओं को अपना विलेन मानते हैं और साफ एलान किया है कि वे ऐसे लोगों को कीड़े-मकोड़ों की तरह परिवार और पार्टी से दूर करेंगे। तेजप्रताप यादव ने एक तरह से खुला विद्रोह छेड़ रखा है अपनी हीं पार्टी के खिलाफ। लालू-राबड़ी मोर्चा बनाकर उसके बैनर तले बिहार की कई लोकसभा सीटों पर राजद के उम्मीदवारों के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारने का एलान कर तेजप्रताप यादव और राजद दोनों की मुश्किलें बढ़ा रखी है।
जाहिर है तेजप्रताप यादव ने यह नया पोस्टर जारी कर यह संदेश देने की कोशिश की है कि उनकी लड़ाई में उनके पिता राजद सुप्रीमो लालू यादव और माता राबड़ी देवी का आर्शिवाद उन्हें प्राप्त है। हांलाकि तेजप्रताप यादव की बगावत से लालू-राबड़ी की मुश्किलें भी कम नहीं बढ़ी हुई है क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में मुकाबला एनडीए से है और बिहार में महागठबंधन का नेतृत्व राजद के हाथ में हीं है और अगर तेजप्रताप का विद्रोह राजद को नुकसान पहुंचाता है तो जाहिर है यह महागठबंधन का भी नुकसान होगा।