तेजप्रताप ने किया कंफर्म लालू परिवार में छिड़ी है महाभारत, कौन है इस महाभारत का दुर्योधन?

City Post Live - Desk

तेजप्रताप ने किया कंफर्म लालू परिवार में छिड़ी है महाभारत, कौन है इस महाभारत का दुर्योधन?

सिटी पोस्ट लाइवः लालू परिवार में महाभारत छिड़ी है इसको खुद परिवार के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कंफर्म कर दिया है। पार्टी और परिवार में खुला विद्रोह छेड़ने वाले तेजप्रताप यादव ने अब एक बार फिर ट्वीट कर लालू परिवार और राजद के अंदरखाने भूचाल ला दिया है साथ हीं तेजप्रताप यादव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि तेजप्रताप जो लड़ाई लड़ रहे हैं वो महाभारत की तरह हीं है और इस लड़ाई में दुर्योधन जैसा भी कोई किरदार मौजूद है। तेजप्रताप आज इस लड़ाई के दुर्योधन पर हमलावर हैं। उन्होंने ट्वीट किया-‘ दुर्योधन वह भी दे न सका, आशीष समाज की ले न सका, उल्टे हरि को बांधने चला, जो था असाध्य, साधने चला! जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है।

जाहिर है तेजप्रताप यादव ने इस ट्वीट के साथ बवाल और बढ़ा दिया है क्योंकि पहले हीं उनकी बगावत से पार्टी और परिवार में भूचाल है और अब तेजप्रताप यादव ने साफ कर दिया है वो इस लड़ाई में काफी आगे बढ़ चुके हैं। तेजप्रताप यादव के इस ताजा ट्वीट से यह तो समझ आता है कि चूंकी आज हीं शिवहर सीट की घोषणा हुई है और तेजप्रातप यादव जिस अंगेश कुमार के लिए यह सीट मांग रहे थे उनकी इस मांग को नजर अंदाज करते हुए शिवहर से सैयद फैसल अली को उम्मीदवार बनाया गया। जहानाबाद सीट को लेकर भी उनकी डिमांड पूरी नहीं हुई। इसलिए तेजप्रताप यादव ने संभवतः यह लिखा हो कि दुर्योधन वह भी दे न सका आशीष समाज की ले न सका लेकिन आखिर दुर्योधन वो किसे कह रहे हैं।

क्या जिस तेजस्वी को उन्होंने अर्जुन कहा उन्हें हीं दुर्योधन कह रहे हैं? थोड़ा सस्पेंस अब भी है लेकिन यह साफ है कि तेजप्रताप यादव ने खुली लड़ाई का एलान कर दिया है और कम से कम उनका यह ताजा ट्वीट इसी ओर इशारा करता है कि तेजप्रताप अब मानने वाले नहीं है। देखना होगा अपनी लड़ाई में वे कितने आगे जाते हैं और इससे पार्टी और परिवार पर क्या असर पड़ता है।

Share This Article