City Post Live
NEWS 24x7

अपने हीं कार्यकर्ताओं पर भड़क उठे राज बब्बर, कहा-‘आपके बूथों पर मिले वोटों का हिसाब लूंगा’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

अपने हीं कार्यकर्ताओं पर भड़क उठे राज बब्बर, कहा-‘आपके बूथों पर मिले वोटों का हिसाब लूंगा’

सिटी पोस्ट लाइवः चुनावी मौसम में सिर्फ सियासत नहीं गर्म होती बल्कि कई बार नेताओं का दिमाग भी गरम हो जाता है इसलिए कई बार वे भड़क उठते हैं, पारा जब ज्यादा चढ़ता है तो अपने हीं नेताओं और कार्यकर्ताओं पर भड़क उठते हैं। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को लेकर एक ऐसी हीं खबर आ रही है। राजब्बर न सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं से नाराज हुए बल्कि यह भी कह दिया कि उनके बूथों पर मिले वोटों का हिसाब भी होगा। दरअसल अभिनेता से नेता बनेयूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर बुधवार को प्रयागराज के मुस्लिम बाहुल्य इलाके रोशनबाग में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।

इस दौरान मंसूर पार्क के बाहर बने मंच पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ होने और अफरा-तफरी देखकर राज बब्बर भड़क उठे। राज बब्बर जब मंच पर पहुंचे तो देखा कि सभी छुटभैय्या नेता मंच पर खड़े हैं और किसी दूसरे के खड़े होने की गुंजाइश तक नहीं हैं। राज बब्बर ने पहले अपने लिए मंच पर जगह बनाई फिर उन्होंने माइक अपने हाथ में लेते हुए जनता से मंच पर खड़े सभी नेताओं को पहचानने को कहा और यह हिदायत दी कि जितने कार्यकर्ता खुद को बड़ा नेता समझते हुए मंच पर चढ़े हैं, उनके बूथों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को मिले वोटों का हिसाब लिया जाएगा।

फूलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस और अपना दल कृष्णा पटेल गुट के प्रत्याशी पंकज निरंजन के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे राज बब्बर ने कांग्रेसियों को मंच से ही फटकार लगाई। उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं तक का नाम लेकर उन्हें मंच पर ही बैठ जाने को कह दिया। राज बब्बर की नाराजगी के बाद पार्टी के ज्यादातर पार्टी पदाधिकारी मंच से उतर गए लेकिन उसके बाद भी छुटभैय्या नेता मंच पर ही डटे रहे। जिसके बाद राज बब्बर ने अपना संबोधन शुरू किया।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.