नेपाल के तराई ईलाकों में हो रही बारिश से बिहार में गंडक उफान पर, बाढ़ का खतरा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : नेपाल के तराई ईलाकों में हो रही लगातार तेज बारिश के कारण बिहार में बढ़ का संकट पैदा ह गया है.वाल्मीकिनगर गंडक बराज से 1 लाख 63 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से गंडक नदी उफान पर है. कई नीचले इलाकों में बाढ़ की आशंका है.पश्चिमी चंपारण के निचले इलाकों में पानी फैलने की आशंका के बाद जल संसाधन विभाग के साथ ही जिला प्रशासन को भी अलर्ट किया गया है. तटबंध पर 24 घंटे अभियंताओं को मुश्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. पानी छोड़ने के बाद कई किसानों को भी परेशानी बढ़ गई है. किसानों ने कहा कि वह खेती के लिए तैयारी किए थे. लेकिन पानी आने के कारण खेती अब होने की संभावना खत्म हो गई है. कैसे गुजारा होगा इसकी चिंता सता रही है.

अब नेपाल ने बिहार की सिंचाई और बाढ़ निरोधक योजनाओं में लगातार दखल दे रहा है. अब वाल्मीकिनगर में गंडक बराज के एफ्लक्स बांध की मरम्मत का का काम नेपाल रोकवा चूका है. अगर बांध पर पानी का दवाब बढ़ा तो बांध टूट सकता है. बांध की मरम्मत के लिए बिहार गंभीर है, लेकिन नेपाल उसे कम करने नहीं दे रहा है. बिहार के जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं.लगातार बाढ़ को रोकने के लिए बाढ़ से होनेवाली तबाही से बिहार को बचाने के लिए बैठकें कर रहे हैं.राज्य के  अधिकारी भी लगातार नेपाल के संपर्क में हैं लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है.

बिहार सरकार ने इसको लेकर नेपाल सरकार और भारत सरकार को पत्र भी लिख चुकी है लेकिन नेपाल लॉकडाउन का बहाना बनाकर बातचीत से भग रहा है.गंडक बराज में कुल 36 फाटक हैं. इसमें आधा फाटक नेपाल के हिस्से में पड़ता है. भारत के हिस्से में पड़ने वाले बांध की मरम्मत हो चुकी है. लेकिन नेपाल एरिया में पड़ने वाले बांध का मरम्मत काम बाकी है. भारी बारिश होने के बाद बांध पर पानी का दबाव बढ़ेगा. ऐसे में अगर बांध टूटा को भारी नुकसान बिहार को हो सकता है.

Share This Article