बिहार के इन तीन जिलों में गरज के साथ हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

City Post Live - Desk

बिहार के इन तीन जिलों में गरज के साथ हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सिटी पोस्ट लाइवः मौसम विभाग ने बिहार के तीन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक बिहार के मुजफ्फरपुर, शिवहर और सीतामढ़ी जिले में गरज के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। आपको बता दें इससे पहले लगातार हुई मानसून की बारिश ने बिहार के कई जिले के लोगों के लिए आफत खड़ी कर दी है। भारी बारिश से बिहार के कई जिलो ंमें बाढ़ आयी है और तकरीबन 26 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गयी है।

मौसम विभाग ने अलर्ट में लिखा है कि अगले तीन से चार घंटों में इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही इन इलाकों में वज्रपात होने की भी संभावना है.बता दें कि पिछले एक हफ्ते सूबे के कई जिलों में मानसून की भारी बारिश हुई थी. जबकि रविवार से मौसम साफ हो गया था.

Share This Article