सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एकबार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है.पिछले दो दिनों से लग रहा था कि मौसम बदलेगा और बहुत जल्द ठण्ड से मुक्ति मिल जायेगी.लेकिन बुधवार की सुबह हुई झमाझम बारिश से अचानक फिर से ठण्ड का प्रकोप बढ़ गया है. पटना में सुबह तेज बारिश शुरू हो गई. प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम बदलने और बारिश होने की सूचना है. मौसम विभाग बिहार में बारिश को लेकर पहले ही येलो अलर्ट जारी कर चुका है. आने वाले समय में प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ने की संभावना है.
पटना में सुबह तकरीबन सवा आठ बजे से बारिश शुरू हो गई. पटना के अलावा मोतिहारी, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर आदि जिलों में भी मौसम के तेवर बदल गए हैं. कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदा-बांदी शुरू हो गई है. मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही अपने पूर्वानुमानों में बिहार के कई जिलों में बारिश होने की भविष्यवाणी की थी. इसको लेकर मौसम विज्ञानियों ने अलर्ट भी जारी किया था. बारिश के साथ ही प्रदेश भर में ठंड का प्रकोप (Cold wave ) बढ़ने के आसार हैं. साथ ही कनकनी भी बढ़ने की संभावना जताई गई है.
पटना के अलावा दानापुर, मनेर, बिहटा, बिक्रम, पाली में तेज बारिश होने की सूचना है. बारिश और कंपकंपाती ठंड के कारण लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए. गौरतलब है कि बिहार में लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले कुछ दिनों से धूप खिलने से लोगों को राहत मिली थी लेकिन अब बारिश हो जाने के बाद फिर से ठण्ड बढ़ गई है.मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने की वजह से ये बदलाव आया है. अब बारिश के साथ ही प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने के आसार बढ़ गए हैं.गौरतलब है कि बारिश की वजह से ही 1 जनवरी से भीषण ठण्ड का प्रकोप सूबे में बढ़ गया था.
स्थानीय संवाददाताओं के अनुसार मौसम ने मोतिहारी में भी मौसम में बड़ा बदलाव आया है. जिले में तेज पछुआ हवा के साथ तेज बारिश शुरू हो गई है. इसके कारण ठंड बढ़ने के साथ ही कनकनी भी बढ़ गई है. पूर्वी चंपारण के भी कई जगहों पर मौसम का मिजाज बदल गया है. उधर, लखीसराय जिले में भी बूंदाबांदी शुरू हो गई है. समस्तीपुर में आसमान में काले बादल छाने के साथ ही गरज के साथ छींटे पड़ रहे हैं. इसके अलावा बेतिया में भी बारिश हो रही है. पश्चिमी चंपारण के कई जगहों पर बारिश होने की सूचना है.