चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ की वजह से बिहार के कई जिलो में बारिश का पूर्वानुमान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :आज बिहार के कई ईलाकों में गुलाब चक्रवाती तूफान (Gulab Cyclone) ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.मौसम विभाग के अनुसार उड़ीसा, आंध्रप्रदेश के बाद अब बिहार में भी चक्रवाती तूफ़ान ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. रविवार की शाम को उड़ीसा और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तट से गुलाब चक्रवाती तूफान टकराया, जिसका असर पश्चिम बंगाल, झारखंड के साथ बिहार में भी देखने को मिल रहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक इसके असर से बिहार के कई जिलों में 24 से 48 घंटो के बीच हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी से बिहार आने वाली नमी के कारण पटना, जमुई, बांका, खगड़िया, भागलपुर और मुंगेर में हल्की बारिश हो सकती है.मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) से नमी बिहार पहुंच रही है, साथ ही चक्रवाती तूफान का असर बंगाल, झारखंड और बिहार होते हुए हिमालय की तराई में स्थित है.

मौसम विभाग के मुताबिक गुलाब तूफान के असर के कारण बिहार में मानसून 7 दिन और बढ़ गया है. पहले 30 सितंबर तक मानसून वापसी मानी जा रही थी पर इस तूफान के बाद मौसम विभाग के अनुसार मानसून 7 दिन और बढ गया है.गुलाब चक्रवाती तूफान का बिहार में सबसे बड़ा असर मानसून के बढ़ोतरी के रूप में देखा जा रहा है. पहले 30 सितंबर तक मानसून खत्म होने की बात थी लेकिन अब 7 अक्टूबर तक मानसून बना रहेगा.

Share This Article