पटना समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश, दिन में ही हो गया अँधेरा
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शुक्रवार की सुबह तेज आंधी तूफ़ान आ जाने से हर तरफ अफरा तफरी का महल कुछ देर के लिए कायम हो गया. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर पहले ही पटना समेत सूबे में कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी थी.आज ठीक सुबह दस बजे तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई. आंधी इतनी तेज और धूल भरी थी कि हर तरफ अँधेरा छा गया.जो लोग जहाँ थे, वहीँ दुबक गए.लेकिन गनीमत थी कि आंधी और पानी ज्यादा देर तक नहीं रही.
मौमस विभाग के मुताबिक बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है. इसकी वजह से आज दक्षिण पश्चिम बिहार के बक्सर, भभुआ, भोजपुर, रोहतास औरंगाबाद, जहनाबाद अरवल में मौसम सामान्य रहेगी.जबकि पटना सहित बिहार के दूसरे जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 2 मई को पटना सहित अन्य इलाकों में आंधी- तूफान के साथ बारिश की आशंका है.