सिटी पोस्ट लाइव : मौसम विभाग (Bihar Weather Latest Forecast) ने बिहार में अगले 48 घंटे तक वज्रपात के साथ बारिश, 27 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार कम दवाब का क्षेत्र बनने से बिहार में एकबार फिर से मानसून एक्टिव हुआ है .मौसम विभाग के अनुसार गया, खगड़िया, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, जमुई जिला में भारी बारिश की संभावना बनने लगी है. बिहार में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो चुका है और मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए एक साथ 27 जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.
सीतामढ़ी, पटना, वैशाली, शिवहर, मुजफ्फरपुर ,नालंदा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी,नवादा जहानाबाद, गया, खगड़िया, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, जमुई, सहरसा, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज, बांका, कटिहार और भागलपुर जिला को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.. मौसम विभाग और आपदा प्रंबधन विभाग ने इस दौरान लोगों से खुले में नहीं रहने, खेतों में नहीं रहने, और पेड़ के नीचे किसी भी हालत में नहीं रुकने की सलाह दी है क्योंकि खतरनाक वज्रपात से जान जाने का खतरा बना हुआ है..
वज्रपात से बिहार के अलग-अलग जिलों में अबतक लगभग 110 लोगों की जान जा चुकी है . सभी को राज्य सरकार की तरफ से आपदा कोष से 4-4लाख रुपए का मुआवजा देना पड़ा है. मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए नेपाल से सटे इलाकों को भी फिर से अलर्ट किया गया है . आपदा कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. पटना में भी मौसम का मिजाज बदल चुका है और सुबह से धूप नहीं निकली है जिससे लोगों को उमस से राहत मिल रही है.