पटना समेत कई जिलों में तेज गरज के साथ बारिश का अलर्ट
सिटी पोस्ट लाइव : बाढ़ जैसी आपदा झेल रहे पटना के लोगों के लिए बहुत बुरी खबर है.मौसम विभाग अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 2-3 घंटे के अंदर राजधानी पटना समेत बिहार के इन जिलों में तेज मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना, सारण ,सिवान,समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, भोजपुर और बक्सर जिले के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ-साथ वज्रपात और हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.
गौरतलब है कि शुक्रवार-शनिवार और रविवार को हुई भारी बारिश की वजह से पटना का हाल-बेहाल है. पिछले दो दिनो से बारिश नहीं होने के बावजूद राजधानी के कई इलाके अभीतक जलमग्न है. ऐसे में यदि आज बारिश होती है तो परेशानी और बढ़ेगी.चिंता की बात ये है कि अभीतक शहर में भीषण जल-जमाव है.शासन प्रशासन के तमाम दावों के वावजूद जल का स्तर ज्यादा कम नहीं हो रहा है.ड्रेनेज सिस्टम के फेल होने की वजह से शंप हाउस तक जल जमाव का पानी पहुँच ही नहीं रहा है.शंप हाउस बंद हैं.