सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम की ओर साइक्लोनिक सर्कुलेशन शिफ्ट हो गया है.इस वजह से आज शनिवार को पश्चिम चंपारण, पू्र्वी चंपारण, सारण, सीवान, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर,रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है.मौसम विभाग ने ईन जिलों के लिए बादलों की गरज, bijali चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 27 फरवरी को सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में कहीं-कहीं हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है. 28 फरवरी से मौसम साफ़ हो जाएगा.
मौसम के मिजाज में आये बदलाव की वजह से पिछले 24 घंटे में कई स्थानों पर बारिश हुई है. सबसे अधिक आरा के तरारी में 12.6 एमएम बारिश हुई. सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, किशनगंज में एक-दो स्थानों पर बिजली गिरी है. शुक्रवार को पटना का मौसम साफ रहा. पुरवैया चलने से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज नहीं की गई. पटना का न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री गिरकर 16.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है.
मौसम के मिजाज में हुए बदलाव की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट नहीं हुई. राज्य में छपरा का न्यूनतम तापमान सबसे कम 13.5 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे अधिक न्यूनतम तापमान मुजफ्फरपुर का 18 डिग्री रहा. गया का न्यूनतम तापमान भी पटना की तरह 16 डिग्री रहा. पूर्णिया का 17.1, सुपाैल का 17.2, भागलपुर का 16.8 डिग्री दर्ज किया गया.पटना का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री दर्ज किया गया.