सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना महामारी के संक्रमण की वजह से प्रभावित ट्रेनों का परिचालन अन धीरे धीरे नियमित होने जा रहा है. रेलवे का परिचालन अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है. वर्तमान में करीब 230 विशेष ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. अब रेलवे इसमे और इजाफा करने जा रहा है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा है कि रेलवे 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. इनके लिए रिजर्वेशन 10 सितंबर शुरू होगा. ट्रेनों के संबंध में अधिसूचना बहुत जल्द ही जारी की जाएगी.
विनोद कुमार यादव ने कहा कि ये ट्रेनें पहले से ही चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी. यादव ने कहा कि रेलवे वर्तमान में संचालित सभी ट्रेनों की निगरानी कर पता लगाएगा कि किन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी है.रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि विशेष ट्रेन के लिए जब भी जरूरत होगी, जहां भी प्रतीक्षा सूची लंबी होगी, हम मूल ट्रेन के बाद उसी तरह की (क्लोन) ट्रेन चलाएंगे ताकि यात्री उसमें यात्रा कर सकें. यादव ने यह भी कहा कि परीक्षा या अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए राज्यों से अनुरोध मिलने पर रेलवे ट्रेनों का परिचालन करेगा.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से अभी केवल कोरोना स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा है. हालांकि रेलवे बोर्ड ने ये साफ नहीं किया है कि ये जो नई ट्रेनें चलेंगी ये कोरोना स्पेशल होंगी या फिर इनका नॉर्मल संचालन किया जाएगा.गौरतलब है कि कोविड 19 महामारी के कारण रेल यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. शारीरिक दूरी और स्वच्छता का ध्यान रखा जा रहा है. वातानुकूलित कोचों में चादर तकिये, कंबल आदि देना बंद कर दिया गया है. एसी का तापमान 25 डिग्री सेल्शियस रखा जा रहा है. पेंट्री भी बंद कर दी गई है. केवल पैक्ड फूड उपलब्ध कराया जा रहा है. यात्रियों को स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच के बाद ही आने दिया जा रहा है.