सिटी पोस्ट लाइव : ट्रेन से यात्रा करनेवाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. रेलवे ने वृद्धजनों सहित अन्य वर्गों को रेल किराए में मिलने वाली छूट को फिर से देने की तैयारी शुरू कर दी है. कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने के बाद रेलवे कम किराए वाली नियमित ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगा. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने दुर्गा पूजा के बाद रेलवे यात्री किराए में पहले मिलने वाली छूटों को फिर से बहाल करने पर विचार करने का संकेत दिया था . उन्होंने कहा था कि अब रेलवे की गतिविधियां धीरे-धीरे सामान्य होने लगी हैं. ज्यादातर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है और यात्री भी मिलने लगे हैं. इसके साथ ही रेलवे माल ढुलाई के जरिए अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए लगातार ही नए प्रयास कर रहा है.
पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्र में चलने वाली ट्रेनें फिलहाल स्पेशल नंबर से चल रही हैं. इनका किराया सामान्य ट्रेनों से अधिक है. रेल यात्रियों की मांग है कि ट्रेनों को पहले ही तरह नियमित नंबर से चलाया जाए और सामान्य किराया वसूल किया जाए. प्लेटफार्म टिकट का मूल्य पहले की तरह करने के साथ ही रेलवे में विभिन्न श्रेणियों के लिए किराए में मिलने वाली छूट को भी जारी रखने की मांग लोग कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार कोरोना का असर कम होने के बाद अब फिर से रेलवे किराये और किराए में मिलनेवाली छूट को फिर से बहाल कर सकता है.गौरतलब है कि कोरोना काल में रेल किराए में मिलने वाली छूट ख़त्म कर दी गई थी.