सिटी पोस्ट लाइव : साहेबपुर कमाल और उमेश नगर के बीच बरौनी-कटिहार रेल खंड का रेल ट्रैक धंसने की वजह से 100 घंटे से भी अधिक बीत जाने के बाद भी अभी तक डाउन लाइन में परिचालन बाधित है. रेलवे ट्रैक रीपेयरिंग को लेकर कटिहार सोनपुर और समस्तीपुर कटिहार स्पेशल ट्रेन को 12 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है. वहीं लंबी दूरी की 17 गाड़ियों का रूट परिवर्तित कर परिचालन किया जा रहा है.
बता दें रेलवे ट्रैक के धंसे 4 दिन हो गए हैं. इसके बावजूद परिचालन दुरुस्त नहीं हुई है. जिस वजह से कई ट्रेने रद्द कर दी गई. कईयों के रूट बदल दिए गए हैं. इन ट्रेनों को खगड़िया मानसी नरहन होते हुए समस्तीपुर की ओर एवं सब्दलपुर-मुंगेर होते हुए गाड़ियों को निकाला जा रहा है. हालांकि अनुमान यह लगाया जा रहा है कि शनिवार तक रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कर लिया जाएगा. रद्द होने वाली ट्रनों में 03368 सोनपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन और 03316 समस्तीपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन शामिल है.