रेलवे 1 लाख पदों पर बहाली के लिए परीक्षा की तैयारी में जुटा, आये हैं 2 करोड़ आवेदन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव :  अगले साल मार्च महीने तक रेलवे में बम्पर बहाली निकलने वाली है. रेलवे के अनुसार अगले साल अप्रैल महीने तक एक लाख से ज्यादा बहालियाँ होगीं . आरआरबी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा इसी साल अप्रैल/मई माह में आयोजित होने वाली थी. लेकिन अत्यधिक आवेदनों के आने की वजह से परीक्षा का कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया है. रेलवे ने कुछ दिनों पहले नोटिस जारी करते हुए कहा कि आवेदन पत्रों की छंटनी का काम चल रहा है और यह जल्द पूरा होगा. जुलाई के पहले सप्ताह में परीक्षा देने के योग्य व वैध उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी.

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के अनुसार रेलवे में होनेवाले बहाली के लिए लगभग दो करोड़ आवेदन आये हैं. अब रेलवे इनमे से सवा लाख लोगों को बहाल करने का काम पूरा कर लेगा. रेलवे इसी साल सितंबर से परीक्षाएं आयोजित करना शुरू करेगा जिसे नवम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष लोहानी के अनुसार  रेलवे के पास लगभग 1.10 लाख रिक्त पदों के लिए लगभग 2.27 करोड़ आवेदन आये हैं. अब परीक्षा लेकर बहाली करने की प्रक्रिया पर काम तेजी से चल रहा है.

अश्वनी लोहानी के अनुसार 10 जुलाई तक 2.37 करोड़ आवेदनों की छंटनी का काम पूरा कर लिया जाएगा. अगले साल अप्रैल तक बहाली भी हो जायेगी. दरअसल, छंटनी का काम पूरा किए जाने के बाद परीक्षा के योग्य उम्मीदवारों की पूरी सूची संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर जारी की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि हम उनकी शारीरिक और मानसिक जांच दिसंबर-जनवरी तक पूरा कर लेंगे और मार्च तक उनकी नियुक्ति कर दी जाएगी. रेलवे उम्मीदवारों की वेटिंग लिस्ट भी जारी करेगा. वेटिंग लिस्ट में कुल वैकेंसी के 50 फीसदी उम्मीदवार शामिल किए जाएंगे. रिजल्ट के ऐलान के समय उम्मीदवारों की वेटिंग लिस्ट भी जारी करेगा. कुल रिक्तियों के 50 फीसदी उम्मीदवार इस लिस्ट में शामिल किए जाएंगे. रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी माह में ग्रुप डी के 62000 पद और असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के 26000 पदों के लिए भर्तियां निकाली थी. इसके बाद आरपीएफ में भी 10 हजार भर्तियां निकाली गई थी.

Share This Article