सिटी पोस्ट लाइव :रेलवे की नौकरी लाखों नौजवानों के लिए एक बड़ा सपना है.इस सपने को पूरा करने का मौका मिलने जा रहा है.रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) द्वारा नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, 9 एवं 10 मई 2022 को परीक्षा देशभर में आयोजित की जाएगी। RRB द्वारा जारी सूचना के अनुसार, फिलहाल केवल पे लेवल 4 एवं लेवल 6 के लिए CBT 2 परीक्षा की डेट घोषित की गई है. लेवल 2, 3 एवं 5 के लिए CBT-2 की तिथि बाद में जारी की जाएगी.
भर्ती के लिए फरवरी 2019 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था एवं 31 मार्च 2019 तक आवेदन मंगाए गए थे. लेकिन कोरोना महामारी के कारण सीबीटी-1 आयोजित कराने में काफी देरी हुई थी. इस भर्ती के माध्यम से NTPC के 35,000 से अधिक रिक्त पद भरे जाएंगे.RRB NTPC-2 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट-2 में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
रेलवे बोर्ड के अनुसार आधिकारिक आरआरबी जोन-वाइज वेबसाइट पर परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. RRB NTPC परीक्षा तिथि से संबंधित नोटिस को पढ़ना चाहते हैं तो रेलवे रेक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ से नोटिस को डाउनलोड कर सकते हैं.रेलवे को उम्मीद है कि इस परीक्षा में देश भर के लाखों छात्र शामिल होगें.उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुँचने के लिए रेलवे विशेष तरण की व्यवस्था भी कर सकता है.