सिटी पोस्ट लाइव : देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अगर आप ट्रेन से कहीं भी जाने की योजना बना रहे हैं तो सावधान ! अब रेलवे ने भी कोरोना को लेकर यात्रियों के लिए नयी गाइडलाइन जारी कर दी है. कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखकर दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने यात्रियों पर कुछ सख्त पाबंदियां लगा दी हैं. इस नयी गाइडलाइन के अनुसार अब ट्रेन से यात्रा करना आसान काम नहीं होगा.हर हालत में उसका पूरी तरह से पालन करना होगा. फिलहाल ये नया नियम लोकल ट्रेनों के लिए बनाया गया है. दक्षिण रेलवे ने लोकल ट्रेन में ‘नो वैक्सीन, नो एंट्री’ पॉलिसी लागू कर दी है.
इस नये नियम के मुताबिक अब लोकल ट्रेन में वही सफर कर सकता है जिसने वैक्सीनेशन करवाया हो. बिना कोरोना वैक्सीन लगवाए लोग अब लोकल ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते. इतना ही नहीं अगर किसी यात्री ने कोरोना वैक्सीन का सिर्फ सिंगल डोज ही लिया है तो भी उन्हें यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. दक्षिण रेलवे ने यह भी कहा है कि रेल यात्रियों को कोरोना को लेकर जारी किए गए गाइडलाइंस को फॉलो करना अनिवार्य होगा. यात्रियों को यात्रा टिकट या मासिक सीजन टिकट (MST) जारी कराने के दौरान वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना भी अनिवार्य होगा. जिनके पास वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट होगा उन्हें ही टिकट जारी किया जाएगा.