सिटी पोस्ट लाइव : केरल में बाढ़ से मची तबाही की वजह से जो छात्र जो रेलवे ग्रुप c की भर्ती परीक्षा नहीं दे सके हैं, उनके लिए रेलवे फिर से 4 सितंबर, 2018 को ग्रुप सी की परीक्षा आयोजित करेगा. गौरतलब है कि रेलवे ने 17 अगस्त, 20 अगस्त और 21 अगस्त, 2018 को होने वाली ग्रुप c की परीक्षा रद्द कर दी थी. लेकिन अब नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा की तारीख का एलान कर दिया गया है.अब यह परीक्षा भी 4 सितंबर को ही आयोजित की जाएगी.
रेलवे भर्ती बोर्ड की नोटिस के अनुसार ऐसे कैंडिडेट जिनकी 9 अगस्त को परीक्षा रद्द हो गई थी, ऐसे उम्मीदवारों की परीक्षा भी 4 सितंबर को ही आयोजित की जाएगी. ये सभी कैंडिडेट्स 31 अगस्त से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. रेलवे बोर्ड ने बताया कि परीक्षा देने वाले ऐसे सभी कैंडिडेट्स को एसएमएस और ईमेल के जरिए नई परीक्षा तिथि, परीक्षा शहर और शिफ्ट की जानकारी दे दी गई है. गौरतलब है कि सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन की 66,502 वैकेंसी के लिए करीब 48 लाख कैंडिडेट परीक्षा दे रहे हैं. ये परीक्षाएं 31 अगस्त तक चरणबद्ध तरीके से संचालित की जानी थी लेकिन अब यह 4 सितंबर तक चलेगी. गौरतलब है कि यह 9 अगस्त से शुरू हुई थी और इसके बाद 13, 14, 17, 20 और 21 अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया गया.
अब अगला चरण 29, 30 और 31 अगस्त को होने जा रहा है. लेकिन केरल बाढ़ से प्रभावित हुए कैंडिडेट्स जिनकी परीक्षा रद्द की गई है, वे नए नोटिस के अनुसार 4 सितंबर को परीक्षा दे सकेंगे. गौरतलब है कि ग्रुप c भर्ती परीक्षा में राज्यों के बाहर सेंटर बनाये जाने को लेकर देश भर में छात्रों ने हंगामा किया था. रेलवे बोर्ड ने तब सफाई देते हुए कहा कि केवल 17% कैंडिडेट्स का ही परीक्षा केंद्र दूर पड़ा था.