रेल आईजी ने जयनगर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण करने रेलवे सुरक्षा बल हाजीपुर के आईजी एस मयंक ने जयनगर रेलवे स्टेशन पहुँच रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर कई आरपीएफ पुलिसकर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए। सड़क मार्ग से जयनगर स्टेशन पहुंचे रियल आईजी ने लगभग 2 घंटे के निरीक्षण में रेलवे स्टेशन के भीतरी व बाहरी परिसर के साथ नवनिर्मित नेपाली रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया।तत्पश्चात मौके पर मौजूद पत्रकारों को बताया कि निर्माणधीन जयनगर जनकपुर रेल मार्ग पर परिचालन शुरू होने के बाद जयनगर स्थित आरपीएफ पोस्ट की बढ़ने वाली जिम्मेदारी सम्यक मूल्यांकन किया जा रहा है।

जरूरत के हिसाब से बलों की संख्या में वृद्धि समेत अन्य आधारभूत संरचना  का विकास किया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि नेपाली ट्रेन कब चलेगी। पत्रकारों द्वारा जयनगर स्थिति आरपीएफ पोस्ट को अपग्रेड करने के लंबित प्रस्ताव को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इस मामले में रेलवे सुरक्षा आयुक्त को लिखा गया है। निर्देश प्राप्त होते ही अग्रिम करवाई किया जाएगा निरीक्षण के दौरान आरपीएफ के कमांडेंट समस्तीपुर अंशुमन त्रिपाठी , इंस्पेक्टर मुख्यालय भी एन कुमार, दरभंगा के इंस्पेक्टर मनोजकुमार, आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी नागेंद्र सिंह समेत अन्य  पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Share This Article