रेल विभाग की फिर बड़ी लापरवाही आई सामने, 1 हफ्ते में दो मालगाड़ी एक ही जगह हुई डिरेल

City Post Live - Desk

रेल विभाग की फिर बड़ी लापरवाही आई सामने, 1 हफ्ते में दो मालगाड़ी एक ही जगह हुई डिरेल

सिटी पोस्ट लाइव : रेलवे विभाग की एक बड़ी लापरवाही फिर देखने के आया है । जहां 1 हफ्ते के भीतर एक ही जगह पर दूसरी बार मालगाड़ी डिरेल हो गई। मामला प.दीनदयाल उपाध्याय(मुगलसराय)- गया रेलखंड के बीच स्थित सासाराम रेलवे स्टेशन की है जहाँ धनपुरवा गुमटी के पास सोमवार की देर शाम एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। मालगाड़ी के डिरेल होने से विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। सबसे बड़ी बात यह रही कि विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से किसी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

मालगाड़ी डिरेल होने से उक्त स्थान पर अफरा-तफरी के माहौल हो गया। विदित हो कि पूर्व में भी 15 सितंबर को उसी जगह पर मालगाड़ी डिरेल हो गई थी। उस वक्त सूचना पर डीआरएम पंकज सक्सेना उस सासाराम पहुंचे थे और डिटेल मालगाड़ी को ट्रैक पर लाकर आवागमन को सुचारू बनाया था। सोमवार को पुनः उसी स्थान एवं लगभग उसी समय एक और मालगाड़ी को डिरेल हो जाने से रेलवे विभाग की लापरवाही का पोल खुल रहा है। खबर लिखे जाने तक मौके पर रेलवे विभाग का कोई भी आला अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थें।

रोहतास से विकाश चंदन की रिपोर्ट

Share This Article