अकूत संपत्ति अर्जित करनेवाले खनन विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर के ठिकानों पर छापेमारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बालू माफियाओं से सांठगांठ और बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी है.बुधवार को आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने खनन विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर संजय कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की. आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पटना में कदमकुआं थाना क्षेत्र के आर्य कुमार रोड स्थित उनके आलीशान मकान के अलावा एक मेडिकल शॉप और खेतान मार्केट में खुशी लहंगा स्टोर में एक साथ छापेमारी शुरू की. संजय कुमार पर आरोप है कि उन्होंने आरोपों से घिरे और अवैध उत्खनन में लगे बालू माफियाओं से साथ सांठगांठ कर क्लीन चिट दी थी.

आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने असिस्टेंट डायरेक्टर के खिलाफ अपने ही थाने में आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किया था. न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद बुधवार को छापेमारी की गई. आर्थिक अपराध इकाई की टीम की इस छापेमारी में बिहार एसटीएफ भी शामिल थी.सूत्रों के अनुसार असिस्टेंट डायरेक्टर ने अवैध रूप से जो अकूत संपत्ति बनाई है, उसके अहम सबूत आर्थिक अपराध इकाई की टीम को मिले हैं. फिलहाल शाम तक छापेमारी चलेगी और उसके बाद यह पता चल पाएगा कि धनकुबेर बने अधिकारी ने कितनी अकूत संपत्ति अर्जित की है.

गौरतलब है कि बालू माफिया से सांठगांठ रखने के चक्कर में दो एसपी समेत कई बड़े अधिकारी कर्मचारी अबतक फंस चुके हैं.दो एसपी निलंबित हैं.उनकी सम्पति की जांच भी चल रही है. लगातार चल रही इस करवाई से भरष्ट अधिकारियों के बीच हडकंप मचा हुआ है.

Share This Article